स्वर्ण भस्म का परिचय और फायदे (Introduction and benefits of Swarna Bhasma in hindi)
क्या आप स्वर्ण भस्म के फायदे (Swarn bhasm benefits in hindi) जानते है? दोस्तों स्वर्ण यानी सोना के बारे में तो सब जानते है, पर सोने से ही एक औषधि बनाई जाती है जिसे स्वर्ण भस्म के नाम से जाना जाता है। इसके बारे में बहुत कम लोग जानते है। स्वर्ण भस्म का आयुर्वेदिक चिकित्सा में बहुत अहम योगदान है। इसके औषधीय गुणों की वजह से यह अनेक आयुर्वेदिक औषधियों में इस्तेमाल किया जाता है। स्वर्ण भस्म को एक उत्तम रोग प्रतिरोधक शक्ति प्रदान करने वाला द्रव्य माना गया है। यह जवानी बरकरार रखता है और बुढ़ापे को दूर करता है। इसके अलावा यह इनफर्टिलिटी, टिश्यू डैमेज, अस्थमा, टोक्सिसिटी, स्किन डिजीज, टीबी, एनीमिया और अन्य बीमारियों के लिए आयुर्वेदिक उपचार में इस्तेमाल किया जाता है।
स्वर्ण भस्म को बनाने की विधि (How to make Swarna Bhasma in Hindi)
दोस्तों स्वर्ण भस्म को 24 कैरेट शुद्ध सोने का इस्तेमाल करके तैयार किया जाता है। इसे बनाने के लिए शुद्ध स्वर्ण पत्र पर रससिंधुरा (Mercurial compound) का पेस्ट लगाकर निम्बू के रस में डुबोकर रखा जाता है। इसके बाद इसे एक मजबूत कंटेनर में रखकर चारो तरफ से अच्छी तरह से हवाबंद कर दिया जाता है। इसके बाद इस कंटेनर को 400 से 500 डिग्री सेंटी ग्रेट के तापमान में रखा जाता है। इस तापमान में यह गल जाता है और द्रव्य बन जाता है। द्रव्य बनने के बाद इसे सुखाया जाता है तत्पश्चात इसका पाउडर बना लिया जाता है। (इसे तैयार करने की कई विधिया है ये उनमे से एक है)
स्वर्ण भस्म के गुण-धर्म व फायदे (Properties and benefits of Swarna Bhasma)
स्वर्ण भस्म मधुर -कसैला स्वाद वाली व लघु स्निग्ध गुण वाली एक दिव्य आयुर्वेदिक औषधि है। यह तासीर में ठंडी होती है, ऐसे में पित्त प्रकृति वाले लोग भी इसका सेवन कर सकते हैं। स्वर्ण भस्म में आयरन (Iron), सिलिका (Silica), कैल्शियम (Calcium), सल्फर (Sulphur), कॉपर (Copper), पोटैशियम (Potassium), सोडियम (Sodium), फेरस ऑक्साइड (Ferrous Oxide) जैसे पोषक तत्व पाए जाते है कई बिमारियों से बचाव एवं स्वस्थ्य शरीर के लिए बहुत जरुरी होते है।
इसे भी जरूर पढ़ें:- कपूर के फायदे, औषधीय गुण-धर्म, एवं लाभ व नुकसान !
स्वर्ण भस्म के फायदे (Swarn Bhasm ke fayde in hindi)
मानव स्वास्थ्य के लिए स्वर्ण भस्म बहुत लाभकारी होती है। तो आइये जानते है की किस-किस बीमारी में यह लाभ पहुँचता है और छुटकारा पाने में मदद करता है।
इम्युनिटी पावर बढाए (Boost's Immunity)
कमजोर इम्युनिटी की वजह से व्यक्ति जल्दी संक्रमित और बीमारीग्रस्त हो जाते है। स्वर्ण भस्म में मौजूद खनिज और पोषक तत्व हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity power) बढाते है और वायरल संक्रमण के खिलाफ लड़ने की शक्ति प्रदान करते है जिससे व्यक्ति जल्दी-जल्दी बीमार होने से बचते है।
यौन स्वास्थ्य में फायदेमंद (Beneficial in Sexual Health)
अगर पुरुष अपनी यौन जीवन में कमजोर प्रदर्शन से दुखी है तो यौन शक्ति बढ़ाने के लिए स्वर्ण भस्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह श्रेष्ठ बलवर्धक फार्मूला है। इसके इस्तेमाल से शुक्राणुओं की संख्या (sperm count) में बृद्धि होती है। यह शीघ्रपतन की समस्या को हल करने में मदद करता है। इसके अलावा पुरुष तथा महिला दोनों स्वर्ण भस्म की मदद से अपनी फर्टिलिटी में सुधार कर सकते है।
इसे भी जरूर पढ़ें:- जानिए टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन बढाकर वैवाहिक जीवन को मधुर बनाने का प्राकृतिक तरीका !
दिमाग को रखे स्वास्थ्य और एक्टिव (Keep mind healthy and active)
स्वर्ण भस्म दिमाग को स्वस्थ रखता है और एक्टिव बनाता है। इसके नियमित इस्तेमाल से बच्चो में मानसिक विकास बहुत तेजी से होता है। अधययन में पाया गया है की स्वर्ण भस्म सेवन करने वाले बच्चो का दिमाग दूसरे बच्चो की तुलना में ज्यादा तेज, एक्टिव और विकसित था। इसके सेवन से मन शांत होता है, एकाग्रता और स्मरण शक्ति बढ़ती है। तनाव, चिंता और अवसाद की स्थिति में इसका सेवन बहुत लाभकारी माना जाता है।
Read Also- Stress Relieving Benefits of Laughter Therapy, How to do this?
शरीर में करे ऊर्जा का निर्माण (Develop energy in the body)
स्वर्ण भस्म एक बलवर्धक औषधि है। यह कमजोर से कमजोर व्यक्ति को तंदुरुस्त और शक्तिमान बना सकती है। जो व्यक्ति बहुत ही दुबला कर कमजोर हो उसे इसका सेवन अवश्य करनी चाहिए। यह भूख बढ़ाती है व बेहतर चयापचय के मदद से पोषक तत्वों को प्रत्येक पार्ट में ट्रांसफर करती है। जिससे तेजी से शारीरिक विकास होता है और कमजोर शरीर ताकतवर बनने लगती है।
इसे भी जरूर पढ़ें:- जानिए विदारीकंद के 5 बेहतरीन फायदे !
ह्रदय स्वास्थ्य में लाभप्रद (Beneficial for heart health)
स्वर्ण भस्म शरीर में ब्लड सर्कुलशन को बेहतर बनाता है। इससे दिल में बेहतर ढंग से रक्त संचार होता है और दिल की सेहत ठीक रहती है। यह शरीर में खून के थक्के या ब्लड क्लॉट बनने से रोकता है। साथ ही हृदय के कार्यों में बाधा डालने वाले तत्वों को दूर करता है। आयुर्वेद में दिल से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन आप आपको दिल की कोई बीमारी है, तो डॉक्टर के परामर्श पर ही आपको इसका सेवन करना चाहिए।
स्वर्ण भस्म के अन्य फायदे (Another benefits of Swarn bhasm)
फेफड़े मजबूत बनाने, पाचन तंत्र मजबूत बनाने, स्किन से जुड़ी समस्याएं दूर करने, आंखों की रोशनी बढ़ाने, अस्थमा, जैसी अन्य कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने में स्वर्ण भस्म अहम भूमिका निभा सकती है।
इसे भी जरूर पढ़ें:- अशोक की छाल के गुण-धर्म, फायदे और नुकसान!
स्वर्ण भस्म के सेवन का सही तरीका (Right way to consume Swarna Bhasma)
सामान्य रूप से 0-5 उम्र के लिए 5 मिलीग्राम 5-10 उम्र के लिए 10 मिलीग्राम 10-15 उम्र के लिए 10-15 मिलीग्राम वही वयस्क रोगी को प्रतिदिन 15 से 30 मिलीग्राम स्वर्ण भस्म का सेवन रोगानुसार विभिन्न अनुपात के साथ सुरक्षित बताया गया है।
स्वर्ण भस्म के संभवतः नुकसान (Side effects of Swarna Bhasma in Hindi)
इस औषधीय धातु के सेवन की मात्रा और समय, रोगी के उम्र और रोग के आधार पर किया जाता है। अधिक मात्र में सेवन से कुछ गलत परिणाम भी देखने को मिल सकते है। जैसे-
- घबराहट, बेचैनी और जी मिचलाना
- उलटी की समस्या होना
- शारीरिक शक्ति में कमी और थकावट महसूस होना
- अशुद्ध भस्म के सेवन से मानसिक थकान और कमजोरी महसूस होना
- अत्यधिक खनिजो और पोषक तत्वों से भरपूर होने की वजह से अधिक मात्रा में सेवन से या ख़राब क्वालिटी होने से इसे पचा पाना काफी मुश्किल ह जाता है ऐसी स्थिति में दस्त की समस्या होना इत्यादि
इसे भी जरूर पढ़ें:- क्या है कीगल एक्सरसाइज और किस तरह बढ़ाता है पुरुषों की यौन क्षमता !
चूंकि यह औषधि है इसलिए बिना चिकित्सक की सलाह के उपयोग करने पर स्वास्थ्य पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। अत: इसका प्रयोग हमेशा चिकित्सकीय सलाह से ही करना चाहिए।
तो दोस्तो, हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा? अगर अच्छा लगा, तो इसे अन्य लोगों के साथ भी ज़रूर शेयर करें। ना जाने कौन-सी जानकारी किस ज़रूरतमंद के काम आ जाए हो सकता है इस जानकारी से किसी के समस्या का समाधान हो जाये। हम आपके लिए हेल्थ सम्बंधित और भी आर्टिकल लाते रहेंगे, धन्यवाद!!
(DISCLAIMER: This Site Is Not Intended To Provide Diagnosis, Treatment, Or Medical Advice. Products, Services, Information, And Other Content Provided On This Site, Including Information That May Be Provided On This Site Directly Or By Linking To Third-Party Websites Are Provided For Informational Purposes Only. Please Consult With A Physician Or Other Healthcare Professional Regarding Any Medical Or Health Related Diagnosis Or Treatment Options. The Results From The Products May Vary From Person To Person. Images shown here are for representation only, the actual product may differ.)