क्या है सेक्स के प्रति घटते इच्छा का कारण (What is the Reason Of Low Sex Desire)
जैसा की आपको पता है मजबूत और खुशहाल रिलेशनशिप के लिए सेक्स कितना अहम होता है। सेक्स लाइफ जॉयफुल होने से दो लोगो के बीच का रिश्ता मजबूत होता है। परन्तु आज के समय में कुछ कारणों की वजह से अधिकांश लोगो की सेक्सुअल लाइफ बोरिंग होती जा रही है। यह समस्या ज्यादातर पुरुषो में होता है जो बहुत जल्द ही सेक्स लाइफ से दिलचस्पी खोने लगते है। इसके कारण कई बार महिलाये अपने आप को दोषी मानने लगती है की शायद अब उनमे पहले जैसी बात नहीं रही जिसकी वजह से उनके मेल पार्टनर की उनके प्रति दिलचस्पी कम हो रही है। जो सिर्फ उनकी ग़लतफ़हमी होती है ये जानना बहुत जरुरी है की इसके पीछे का कारण क्या है? नहीं तो ऐसी गलतफहमियों की वजह से रिश्तो में दरार आने लगती है। इसके पीछे कई कारण हो सकते है तो आइये (causes of low sex drive in men) जानते है इस समस्या के पीछे के कारण।
पुरुष हॉर्मोन टेस्टोस्टेरोन की कमी (Lack Of Testosterone Hormone):-
टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन जिसे पुरुष हॉर्मोन कहा जाता है। इस हॉर्मोन की बदौलत ही पुरुष सेक्स परफॉरमेंस संचालित होती है। यह आंतरिक ऊर्जा को मजबूत करता है तथा सेक्स के प्रति इच्छा को बढाता है। इस हॉर्मोन की कमी के कारण भी पुरुष के सेक्स ड्राइव में कमजोरी आ सकती है। टेस्टोस्टेरोन की कमी के कई कारण हो सकते है जैसे- ख़राब जीवनशैली, विटामिन्स युक्त आहार की कमी, टेस्टोस्टेरोन वर्धक तत्वों की कमी इत्यादि। टेस्टोस्टेरोन की (Ayurvedic Medicine for Boost Testosterone)कमी के बारे में तथा ऐसी समस्या महसूस होने पर सेक्सुअल एक्सपर्ट्स से परामर्श ले।
आत्मविश्वास की कमी (Low Confidence):-
अधिकांश पुरुषों को इस बात की चिंता रहती है की तो अपनी फीमेल पार्टनर को संतुष्ट कर पाएंगे या नहीं, ऐसा तो नहीं होगा की मैं जल्द ही स्खलित हो जाऊंगा, और इस आत्मविश्वास की कमी (Ayurvedic medicine for Long Lasting in bed) की वजह से पुरुषों में कई बार इरेक्शन की समस्या भी आ जाती है। और इस वजह से अधिकांश पुरुष सेक्स में रोमांच प्राप्त नहीं कर पाते है और धीरे-धीरे पार्टनर के साथ सेक्स संबंध से दुरी बनाने लगते है।
बोरिंग सेक्सुअल लाइफ (Boring Sexual Life):-
आज के एडवांस समय में नेट के उपयोग से पुरुष सेक्स रिलेटेड बहुत सारे नए-नए टेक्निक देखते है और उसको अपने जीवन में शामिल करना चाहते है। पर कई बार महिला पार्टनर तैयार नहीं होती है जिससे पुरुष चिड़चिड़ा होने लगता है और अपने फीमेल पार्टनर की इस ब्यवहार से वह अपने सेक्सुअल लाइफ को बोरिंग महसूस करने लगता है। जिसके कारण पुरुष के सेक्स के प्रति रूचि में कमी आने लगती है।
मानसिक तनाव के कारण (Mental Stress):-
अगर पुरुष किसी मानसिक तनाव से जूझ रहा हो तो ऐसे में उसका सेक्स ड्राइव काफी कमजोर हो जाता है और सेक्स के प्रति दिलचस्पी कम हो जाती है। क्योंकि विशेषज्ञों का मानना है की सेक्स प्रक्रिया शरीरिक के साथ-साथ मानशिक भी है। यह प्रक्रिया दिमाग के नूरोट्रांसमीटर से जुड़ा होता है ऐसे महिलाओं को अपने मेल पार्टनर के मानसिक स्थिति को समझने तथा मानसिक रूप से सपोर्ट करने की जरुरत है।
AR Ayurveda ने उच्च गुणवत्ता वाली प्राकृतिक जड़ीबूटियों को एक उचित अनुपात में मिश्रण करके होर्सफायर टेबलेट का निर्माण किया है। इसमें मिश्रित जड़ीबूटियां मानव जीवन में बहुत उपयोगी मानी जाती है। यह टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन को बढ़ाती है तथा सेक्स के प्रति इच्छा (Ayurvedic medicine for male sex drive)को बढाने में मदद करती है इसके साथ-साथ अन्य यौन समस्याओं में काफी फायदेमंद होती है।
तो दोस्तो, हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा? अगर अच्छा लगा, तो इसे अन्य लोगों के साथ भी ज़रूर शेयर करें। ना जाने कौन-सी जानकारी किस ज़रूरतमंद के काम आ जाए हो सकता है इस जानकारी से किसी के समस्या का समाधान हो जाये। हम आपके लिए हेल्थ सम्बंधित और भी आर्टिकल लाते रहेंगे, धन्यवाद!!
(DISCLAIMER: This Site Is Not Intended To Provide Diagnosis, Treatment Or Medical Advice. Products, Services, Information, And Other Content Provided On This Site, Including Information That May, Be Provided On This Site Directly Or By Linking To Third-Party Websites Are Provided For Informational Purposes Only. Please Consult With A Physician Or Other Healthcare Professional Regarding Any Medical Or Health Related Diagnosis Or Treatment Options. The Results From The Products May Vary From Person To Person. Images shown here are for representation only, actual product may differ.)